Saturday, September 4, 2021

शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, गाने, जानकारी, बिग बॉस

शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, गाने, जानकारी, बिग बॉस शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, गाने, जानकारी, बिग बॉस ,shehnaaz gill husband name,shehnaaz gill age, height,shehnaz gill wikipedia,shehnaaz

 ‘शहनाज़ कौर गिल’ पंजाब की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस। शहनाज़ पंजाब में चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।  उनके गाने पुरे पंजाब और पंजाब से बाहर भी काफी प्रचलित है। शहनाज़ का कुछ समय पहले आया गाना ‘माझे दी जट्ट’ लोगो को काफी पसंद आया था। इसके अलावा भी शहनाज़ कौर गिल ने काफी सारे मशहूर पंजाबी गाने गए हैं। ‘चेंज’, ‘लास्ट कॉल’, ‘जट्ट दी पसंद’ जैसे कई गानों में शहनाज़ कौर की आवाज़ सुनी जा चुकी है।


शहनाज़ कौर फिलहाल ‘बिग बॉस 13’ में कंटेस्टेंट के तौर पर देखि जा रही है। अपने चुलबुले अवतार से बिग बॉस 13 में शहनाज़ धीरे धीरे लोगो के बीच अपनी पहचान बढ़ा रही हैं। यह देखना काफी रोमांचक होगा की शहनाज़ कौर गिल को भारतीय जनता कब तक बिग बॉस 13 के सफर में देखना पसंद करेगी।


शहनाज गिल का प्रारंभिक जीवन

शहनाज़ कौर गिल का जन्म 27 जनवरी, 1993 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था। 26 साल की शहनाज़ कौर गिल चंडीगढ़ में ही अपने परिवार के साथ रहती हैं। शहनाज़ के पापा एक बिज़नस मैन हैं और उनका परिवार बिज़नस बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता है। शहनाज़ को गाना गाना, डांस करना और एक्टिंग करना बहुत पसंद है।





बचपन से ही शहनाज़ एक्टर बनना चाहती थी। बचपन से शहनाज़ ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और स्कूल में कई सारी प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी है। शहनाज़ अपने फैंस के बीच ‘सना गिल’ और ‘शहनाज़ सना’ नाम से ज़्यादा प्रचलित हैं।


शहनाज़ कौर ने अपने कॉलेज की पढाई ‘लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी’, फगवाड़ा, पंजाब से की है। 2015 से  शहनाज़ कौर गिल ने गानों में एक्टिंग करना शुरू किया था। उससे पहले शहनाज़ मॉडलिंग ही करती थी। हालही में शुरू हुए ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज़ को लोगो ने जानना शुरू किया है।


शहनाज गिल का व्यवसायिक जीवन

शहनाज़ कौर गिल वैसे तो बचपन से ही मॉडलिंग कर रही हैं लेकिन 21 साल की उम्र से शहनाज़ ने मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था। ‘लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी’ से अपनी पढाई पूरी करने के बाद शहनाज़ कौर गिल ने पंजाबी वीडिओस में काम करना शुरू किया था। 2015 में शहनाज़ कौर गिल ने अपनी पहली वीडिओ निकाली जिसमे उन्होंने मुख्य रोल खुद किया था।





पंजाबी गाने का नाम ‘शिव दी किताब’ था जिसे दर्शको ने पसंद किया था। यह गाना ‘गुरविंदर बरार’ ने गया था। अपनी पहली वीडिओ ‘शिव दी किताब’ में काम करने के बाद शुरू हुआ शहनाज़ कौर गिल का पंजाब इंडस्ट्री में सफर जिसमे शहनाज़ ने फिर कभी पीछे पलट कर नहीं देखा है। एक्टिंग के अलावा शहनाज़ कौर अपने गाए गानो की वजह से भी जानी जाती हैं।


‘शिव दी किताब’ गाने में अभिनय करने के बाद शहनाज़ कुछ और बड़े गानों में भी दिखाई दी थी। ‘गैरी सिंधु’ का गाना ‘या बेबी’ जो की पंजाब, दिल्ली, हरयाणा के आलावा कई सारे और शहरों में भी हिट हुआ था। इस गाने में शहनाज़ ने डांस किया था। रवजीत सिंह के गाने ‘लख लहंता’ और गुरी के गाने ‘यारी’ में भी शहनाज़ कौर गिल ने अभिनय किया है। इन सबके बाद आया एक और गाना जिसमे शहनाज़ ने दुबारा अपने अभिनय से लोगो के दिलों में अपनी पहचान बनाई थी। गाने का नाम ‘माझे दी जट्ट’ था और यह गाना ‘कँवर चहल’ ने  गाया था। यह गाना भी काफी समय तक सुना गया था और शहनाज़ को इस गाने में किए गए अभिनय के लिए सराह भी गया था।


2019 में ही शहनाज़ कौर गिल ने पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म में काम किया है। फिल्म का नाम ‘काला शह काला’ है और फिल्म में मुख्य रोल ‘सरगुन मेहता’ और ‘बिन्नू ढिल्लों’ कर रहे हैं। यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को  रिलीज़ हो गई थी। फिल्म ने लगभग 19 करोड़ की कमाई की थी। शहनाज़ कौर गिल इस फिल्म में ‘तारो’ का किरदार अभिनय करती दिखाई दीं थी। शहनाज़ के गाने ‘सरपंच’ और ‘बरबर्री’ को भी लोगो ने काफी पसंद किया था। शहनाज़ के लिए यह कहा जा सकता है की इन्होने चाहे मॉडलिंग हो, एक्टिंग हो, या सिंगिंग हो, तीनो में खुदको साबित करके लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई है।





शहनाज़ गिल कुछ समय पहले एक कंट्रोवर्सी से भी काफी सुर्खियों में रही थी। पंजाबी सिंगर ‘हिमांशी’ के गाए हुए गाने ‘आई लाइक इट’ को शहनाज़ ने अपना सबसे नापसंसीदा गाना बताया था। एक इंटरव्यू में जब एंकर ने शहनाज़ कौर गिल से पूछा की उनका सबसे नापसंदीदा गाना कौन सा है तो शहनाज़ कौर ने सीधे सीधे कहा “हिमांशी का गाया हुआ ‘आई लाइक इट’ गाना मुझे बिलकुल नहीं पसंद”। बाद में हिमांशी ने भी शहनाज़ के बारे में भला बुरा कहा और इस तरह दोनों के बीच की लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।


शहनाज़ कौर गिल के गाए हुए गाने

साध जट्ट।

अखियाँ।

फ़िक़रन।

आंटी आंटी।

वेहम।

चेंज।

रोंदा अली पेटी।

लास्ट कॉल।

जट्ट दी पसंद।

कॉलेज।

सोच के।

साड्डे रब ने।

जींद बर्बाद।

माफ़ करीं माफ़।

शहनाज़ कौर गिल के अभिनय किए हुए गाने

या बेबी।

शिव दी किताब।

लख लहंता।

यारी।

माझे दी जट्ट।

शहनाज़ कौर गिल के अभिनय कि हुई फिल्में

काला शह काला।

शहनाज कौर गिल का निजी जीवन

शहनाज़ कौर गिल ने सीखो के परिवार में


जन्म लिया था। शहनाज़ को डांस करना और गाने गाना पसंद है साथ ही शहनाज़ एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। शहनाज़ फिट रहने में भरोसा करती हैं इसलिए ना तो उन्हें मोटे लोग पसंद हैं और ना ही ज़्यादा पतले लोग पसंद हैं।




शहनाज़ को वॉलीबाल खेलना बहुत पसंद है। शहनाज़ के लव -लाइफ की जानकारी फिलहाल किसी के पास नहीं है लेकिन बिग बॉस 13 में आने के बाद शहनाज़ के फैंस कह रहे हैं की उनका एक बॉयफ्रेंड है जो पंजाब में ही रहता था। शहनाज़ की तरह उनका बॉयफ्रेंड भी मॉडलिंग और एक्टिंग करता है। बॉयफ्रेंड का नाम अभी फ़िलहाल सामने नहीं आया है।


बिग बॉस 13 के लॉन्च वाले दिन सलमान खान की चहीती कंटेस्टेंट बनने के बाद सेहनाज़ घर के अंदर भी काफी अच्छे से खेल रही हैं। धीरे धीरे आगे आने वाले एपिसोड्स में देखा जाएगा की जनता शहनाज़ कौर गिल के इस चुलबुले अवतार को कितना पसंद करती है। जनता शहनाज़ कौर गिल को कब तक बिग बॉस 13 में रहने का मौका देती है और क्या शहनाज़ जनता का दिल जीत पाती हैं यह देखना भी दिलचस्ब होगा।

सिद्धार्थ शुक्ला बायोग्राफी जीवन परिचय Siddharth Shukla Biography, Heart Attack in Hindi

सिद्धार्थ शुक्ला बायोग्राफी जीवन परिचय  Siddharth Shukla Biography, Heart Attack in Hindi

Siddharth Shukla Biography In Hindi] (Wife, Age, Mother, Marriage Date, Girlfriend, Net worth, Height, Bigg boss, Sidnaaz, caste, serial, movie list, award, Hairstyle, Twitter, Engagement Instagram, Heart Attack Death, Reason)

सिद्धार्थ शुक्ला बायोग्राफी जीवन परिचय  Siddharth Shukla Biography, Heart Attack in Hindi

sdharth Shukla: मुस्‍कुराता चेहरा, दबंग अंदाज, कुछ ऐसे थे सबके दुलारे सिद्धार्थ शुक्‍ला


Rewards of siddharth sukla

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13 Winner)के विनर और फैन्स के सबसे चहेते सितारों में से एक सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla dies) के बारे में बचपन से लेकर अत तक की पूरी कहानी। एक फुटबॉलर से लेकर ऐक्टर तक का पूरा सफर जानिए।

 

Sidharth Shukla Passed Away: जब आखिरी बार मां के साथ नज़र आए थे सिद्धार्थ

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13 Winner)के विनर और फैन्स के सबसे चहेते सितारों में से एक सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla dies) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक बार फिर लोग उसी तरह शोक में डूब गए हैं जैसा साल 2014 में सुशांत सिंह राजपूत के बाद हुआ था। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से इस वक्त सभी फैन्स गम में डूबे है। सिद्धार्थ टीवी की दुनिया की वो शख्सियत थे, जिनके लिए पूरे देश का दिल धड़कता था। आइए जानते हैं सिद्धार्थ शुक्ला ने इंडस्ट्री में अपने लिए किस तरह से इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया।



मां के जीने की वजह बन गए थे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ। सिद्धार्थ का जन्म और और पालन-पोषण भले मुंबई में हुआ हो, लेकिन इनका परिवार इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश से जुड़ा है। सिद्धार्थ के पापा का नाम अशोक शुक्ला और मां रीता शुक्ला हैं। हालांकि, सिद्धार्थ ने अपने मॉडलिंग के दिनों में अपने पापा को खो दिया था और अपनी मां के जीने की वजह बन गए थे।


इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की

सिद्धार्थ ने मुंबई के सेंट ज़ेवियर हाई स्कूल, फोर्ट से पढ़ाई की थी। सिद्धार्थ खुद को एथलेटिक चाइल्ड बताते थे और उन्होंने टेनिस और फुटबॉल में स्कूल को रेप्रजेंट भी किया था। उन्होंने इटैलियन फुटबॉल क्लब के साथ भी खेला था। हालांकि, उन्होंने इंटीरियर डिजाइनर बनने का सपना देखा था और इसलिए उन्होंने स्कूली पढ़ाई के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया था। कोर्स खत्म करने के बाद कुछ साल तक इस इंडस्ट्री में काम भी किया।


पहली बार रैम्प पर उतरे

सिद्धार्थ की पर्सनैलिटी काफी अच्छी थी और यही वजह थी कि वह मॉडलिंग की दुनिया में मुड़े। सिद्धार्थ ने साल 2004 में Gladrags कॉन्टेस्ट (Gladrags Manhunt and Megamodel Contest) के लिए रैम्प पर उतरे थे, जिसमें वह रनर अप रहे थे। इसके बाद सिद्धार्थ का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ था 'रेशम का रूमाल', जिसे ईला अरुण ने गाया था। इस वीडियो में उनके साथ नजर आई थीं भोजपुरी और टीवी जगत की ग्लैमरस ऐक्ट्रेस मोनालिसा।




पहले इंडियन ही नहीं बल्कि पहले एशियन थे जिन्होंने...

इसके बाद से सिद्धार्थ ग्लैमर इंडस्ट्री की तरफ पूरी तरह से मुड़ गए। साल 2005 में टर्की में आयोजित World's Best Model कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और पहले इंडियन ही नहीं बल्कि पहले एशियन थे जिन्होंने पूरे एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 40 कंटेस्टेंट्स को मात देकर विनर बन गए और यह टाइटल जीत लिया। इसके बाद सिद्धार्थ को बजाज अवेंजर और आईसीआईसीआई के ऐड में भी नजर आए।




ऐक्टिंग में हुआ डेब्यू

इसके बाद आखिरकार वह मौका आ गया जिसकी उन्हें लंबे समय से तलाश थी। साल 2008 में सिद्धार्थ ने ऐक्टिंग की दुनिया में कदम बढ़ाया। सिद्धार्थ को पहला टीवी सीरियल मिला 'बाबुल का आंगन छूटे न', जिसमें उन्होंने शुभ राणावत की भूमिका निभाई थी। इसके बाद सिद्धार्थ कई टीवी शोज़ में नजर आए जिसमें 'जाने पहचाने से ये अजनबी', 'आहट', 'लव यू जिंदगी' में पवित्रा पूनिया के साथ नजर आए। सिद्धार्थ 'सीआईडी' के एक एपिसोड में भी नजर आ चुके हैं।


पॉप्युलैरिटी मिली 'बालिका वधू' से

इसके बाद सिद्धार्थ को सबसे अधिक पॉप्युलैरिटी मिली 'बालिका वधू' में कलक्टर शिवराज शेखर की भूमिका से। इस शो में उनकी भूमिका को लोगों ने इतना पसंद किया कि उन्हें 'परफॉर्मर ऑफ द इयर' Indian Television Academy (ITA) Awards का अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस शो को साल 2015 में छोड़ा जिसमें आतंकवादियों के साथ लड़ाई में उनकी मौत हो जाती है।


'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में वरुण धवन पर भारी पड़े

साल 2013 में शुक्ला डांस रिऐलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आए, हालांकि 11वें वीक में वह एलिमिनेट हो गए। इसके बाद शुक्ला ने धर्मा प्रॉडक्शन के साथ 3 फिल्मों की डील की। साल 2014 में शुक्ला वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' मं नजर आए। इस फिल्म में अपने अंगद बेदी वाले किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया और कइयों ने तो कहा कि वह वरुण धवन पर भारी पड़ गए। इस फिल्म के लिए उन्हों फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू का भी अवॉर्ड मिला।


सिद्धार्थ शुक्ला के लिए फैन्स ने सबसे अधिक ट्वीट किया

साल 2014 में सिद्धार्थ 'सावधान इंडिया' में नजर आए थे। इसके बाद 'इंडियाज़ गॉट टैलंट' शो को भारती सिंह के साथ होस्ट किया और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' में, 'दिल से दिल तक' में रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन के साथ नजर आए। साल 2019 में 'बिग बॉस 13' के विजेता रहे सिद्धार्थ और दर्शकों के दिलों पर जमकर राज किया। यही वजह थी कि सिद्धार्थ शुक्ला के लिए फैन्स ने सबसे अधिक ट्वीट किया। इसके बाद शुक्ला 'बिग बॉस 14' में भी सीनियर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे थे।



'ब्रोकन बट ब्यटिफुल' से वेब सीरीज में एंट्री

इतनी ही नहीं 'बिग बॉस 14' में सलमान खान के जगह पर भी हाजिर थे, जब ऐक्टर अपने वर्क कमिटमेंटस की वजह से शो के लिए नहीं पहुंच पाए थे। सिद्धार्थ ने 'ब्रोकन बट ब्यटिफुल' से वेब सीरीज की दुनिया में भी एंट्री मारी।


फिजिकल फिटनेस को लेकर काफी सजग

सिद्धार्थ शुक्ला फिजिकल फिटनेस को लेकर काफी सजग थे। साल 2014 में उन्होंने मोस्ट फिट ऐक्टर का गोल्ड अवॉर्ड्स भी मिला था।इसके अलावा सिद्धार्थ को Wellness Icon of the Year award और साल 2021 में Synth GlobalSpa Fit and Fab अवॉर्ड मिला था। इन सबके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला को कई अवॉर्ड मिले हैं, जिनमें Times of India's Most Desirable Men (2013), मोस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनैलिटी जैसे कई अवॉर्ड मिल चुके हैं।


सिद्धार्थ शुक्ला आज नहीं रहे। उनकी सांसें हमेशा के लिए अब रुक गई हैं और अब बस रह गई हैं उनकी यादें, उनका काम। सिद्धार्थ ने इतने कम उम्र में जो भी किया है वह अपने दम पर किया। उनके काम और कभी भुलाया नहीं जा सकता।


know everything about siddharth shukla

know everything about siddharth shukla

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें

कॉमेंट लिखें

खबरें: सबसे ज़्यादा पढ़े गए


Shocking! मोहसिन के साथ-साथ शिवांगी जोशी भी छोड़ रहीं 'ये रिश्ता...'? इस दिन होगा Exit


'बिग बॉस' विनर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत


सिद्धार्थ के शोक में बेसुध हुईं शहनाज, श्मशान पहुंचते ही बिलख पड़ीं


अली गोनी ने बताया- कैसी हैं शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद कैसा हो गया है सना का हाल


 'तालिबानिस्‍तान' चलाने की कितनी बड़ी कीमत वसूलेगा 'सूदखोर' चीन... भारत के लिए क्‍या है खतरा?

Sidharth Shukla Family: मां और बहन के साथ-साथ फैमिली में इन लोगों को रोता छोड़ गए सिद्धार्थ शुक्‍ला

अगला लेख

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

सिद्धार्थ शुक्ला विकीपीडिया सिद्धार्थ शुक्ला मॉडलिंग से लेकर अब तक सिद्धार्थ शुक्ला कके बारे में सबकुछ नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला sidharth shukla wikipedia sidharth shukla no more sidharth shukla demise sidharth shukla biography all about sidharth shukla tv News tv News in Hindi Latest tv News tv Headlines खबरें Samachar

Web Title : know everything about siddharth shukla from football player interior designer to actor

Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

चर्चित विडियो


Sidharth Shukla Death: टूटा हुआ था कार का शीशा, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कल रात क्या हुआ?


Siddharth Shukla Biography In Hindi] (Wife, Age, Mother, Marriage Date, Girlfriend, Net worth, Height, Bigg boss, Sidnaaz, caste, serial, movie list, award, Hairstyle, Twitter, Engagement Instagram, Heart Attack Death, Reason)

Friday, March 12, 2021

Indian Delhi famous food

 Indian Delhi famous food

1. Parathe 


Parathe is extremely light food for breakfast in the Delhi Parathe famous in chandni chowk this dish can servered with Butter, desi ghee, curd, pickles, gravy Allo sabji ,green chatni 😋 yummy test  


2.Chaat

Amazing test of this chat 

3.Chole bhature 

Roll beats big enough for a small appetite

Sunday, February 16, 2020

Aloo recipe | jeera aloo recipe in hindi | jeera aloo recipes | jeera aloo recipe dhaba style |

"aloo recipe"

Aloo recipe:
jeera aloo recipe in hindi,
jeera aloo recipes,
jeera aloo recipe dhaba style,
dum aloo recipe,
dry aloo recipe,
jeera aloo recipe video,
aloo recipes in hindi,
jeera aloo recipe sanjeev kapoor,

Bhindi recipe | bhindi images | masala bhindi recipe in hindi | bharwa bhindi

BHINDI 
Bhindi recipe | bhindi images | masala bhindi recipe in hindi | bharwa bhindi
Bhindi recipe | bhindi images | masala bhindi recipe in hindi | bharwa bhindi


Bhindi recipe : masala bhindi recipe in hindi,
sukhi bhindi recipe,
masala bhindi recipe in marathi,
bhindi recipe video,
bhindi recipes with gravy,
bharwa bhindi recipe,
bhindi fry recipe,
Page navigation,

Saturday, February 15, 2020

Friday, February 14, 2020

Top Indian Dishes And Recipes || The Most Popular Indian.

Top Indian Dishes And Recipes || The Most Popular Indian


Top Indian Dishes And Recipes || The Most Popular Indian.


food,food near me,food chain,foodpanda,food web,foodpoisoning,food festival,food processor,food on train.food safety,food chain and food, web,food security in india ,food web definition,food quotes,food online,food pyramid,food truck for sale,food corporation of india,food adulteration,food inspector,food festival in delhi,food and beverage,food and supply,food allergy,food and drug administration,food and nutrition,food additives,food and agriculture,organization,food allergy test,food and civil,food and beverage service,food app,food adulteration act,food allergy test price,food and supply up,food aversion,food adulteration in hindi,food adulteration ppt,food andhealth,food,and,agriculture,organisation,food business,food background,food borne diseases,food blog,foodborne illness,food basket,food bloggers,food bowl of india,food business ideas,food biotechnology,food book,food bazaar,food bank,food box,food booking in train,food blog names,food brands,food brands in india,food buddies,food chain diagram,food court,food cart for sale,food company,food craft,food chain definition,food crops,food colour,food coloring powder,food containing zinc,food catering services,food captions,food chart,food chain in hindi,food cage,food court near me,food chemistry,food delivery,food delivery in train,food delivery app,food delivery apps in india,food delivery near me,food darzee,food deals near me,food day,food delicious,food department up,food definition,food decor shop,food drawing,food dish,food digestion,food decoration,food doodle,food during pregnancy,food donation,food delivery service.food events.food express,food events in delhi,food essay,food engineering,food eating,food exch ange list,food emoji,food exhibition,food empire jhansi,food eating,food essence,food expo for your basic knowledge to wikipedia



Top Indian Dishes And Recipes || The Most Popular Indian.

  1. matar paneer 
  2. Chole (Curry)
  3. Palak Paneer (Spinach and Cottage Cheese) ...
  4. Kaali Daal (Black Lentils)
  5. allo tikki 
  6. banana chips 
  7. diet food
  8. pani puri.

शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, गाने, जानकारी, बिग बॉस

शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, गाने, जानकारी, बिग बॉस शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, गाने, जानकारी, बिग बॉस ,shehnaaz gi...